Kolkata potato price: बंगाल में आलू के दाम हाई रेंज पर, व्यवसायियों की बढ़ती मनमानी | Sanmarg

Kolkata potato price: बंगाल में आलू के दाम हाई रेंज पर, व्यवसायियों की बढ़ती मनमानी

potato price high

कोलकाता : राज्य का कहना है कि आलू की कोई कमी नहीं है। कोल्ड स्टोरेज में इतना आलू है कि वह इस सीजन में बच भी जायेगा। अब जब आलू पर्याप्त है तो दाम क्यों नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। क्या कहीं किसी तरह से जमाखोरी तो नहीं हो रही ? आलू के दाम को लेकर कुछ व्यवसायियों की मनमानी चल रही है। इसी तरह की रिपोर्ट नवान्न में सौंपी गयी है। अब आलू के दाम में नियंत्रण लाने के लिए बाजारों में ईबी की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस की मदद ली जायेगी। स्थानीय पुलिस बाजारों का औचक दौरा कर सकती है। इस पर विचार चल रहा है। नवान्न द्वारा तैयार टास्क फोर्स लगातार बाजारों का दौरा करेगी। दरअसल, नवान्न के निर्देश के बाद टास्क फोर्स लगातार बाजारों का दौरा कर रही है। हरी सब्जियों के दाम को चेक कर रही है मगर अब पूरा फोकस आलू के दाम पर है जो कि नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है।

पुलिस कमिश्नरेट को दिया जायेगा पत्र : नवान्न सूत्रों के मुताबिक कृषि विपणन विभाग को टास्क फोर्स ने वर्तमान बाजार हालत पर एक रिपोर्ट भेजी है। सूत्रों का कहना है कि उस रिपोर्ट में आलू के दाम का मुख्य रूप से उल्लेख किया गया है। विभागीय एक रिपोर्ट मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत को भी दी जायेगी। सूत्रों का कहना है कि टास्क फोर्स ने प्रस्ताव दिया है कि कोलकाता पुलिस, बैरकपुर कमिश्नरेट तथा दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस को पत्र दिया जायेगा। बाजारों में औचक दौरा करने के लिए पुलिस की मदद ली जायेगी।

राज्य में आलू की कोई कमी नहीं : राज्य में आलू की कोई कमी नहीं है। अब भी कोल्ड स्टोरेज में करीब 16 लाख मैट्रिक टन आलू है। मंत्री बेचाराम मन्ना ने बताया कि हर महीने राज्य को 6 लाख मैट्रिक टन आलू की आवश्यकता हाेती है। बीज के लिए 5 लाख मैट्रिक टन आलू चाहिए। फिर भी 16 लाख मैट्रिक टन में से 5 -6 लाख मैट्रिक टन बच जाने की आशंका है। कोल्ड स्टोरेज में रखे हुए आलू को 30 नवंबर तक बाजारों में उतार देने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

जमाखोरी के खिलाफ होगी कार्रवाई : मंत्री

कृषि विपणन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेचाराम मन्ना ने कहा कि जिलों में आलू के दाम बहुत हद तक नियंत्रण में है लेकिन कोलकाता में कई बाजारों में मनमानी चल रही है। इसकी खबर हमें मिली है। ऐसे कुछ व्यलसायियों के खिलाफ कानूनी कदम हमलोग जल्द उठाने जा रहे हैं।

Visited 3,992 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
6
1

Leave a Reply

ऊपर