Kolkata News : आज फिर एक बार होगा ‘रात दखल’ | Sanmarg

Kolkata News : आज फिर एक बार होगा ‘रात दखल’

Raat Dakhal

कोलकाता : आरजी कर काण्ड के प्रतिवाद में आज रविवार को एक बार फिर महिलाओं द्वारा रात दखल किया जाएगा। महिला डॉक्टर से बलात्कार व हत्या की घटना के एक महीने होने पर इस नये कार्यक्रम का आह्वान किया गया है। पिछली बार किये गये ‘रात दखल’ कार्यक्रम के कनवेनर रिमझिम सिंघा ने इस बार नये कार्यक्रम की घोषणा की है। कार्यक्रम का नाम दिया गया है, ‘शासोकेर घूम भांगाते नतून गानेर भोर ’। इस घटना के 25 दिन से अधिक बीत चुके हैं और मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मामले की सुनवाई है। ठीक इससे पहले की रात आंदोलनकारी सड़क पर उतरेंगे। प्रवासी भारतीयों की ओर से भी आज यूएसएस, यूके, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत वि​भिन्न स्थानों पर इसका आयोजन किया जाएगा।

 

Visited 177 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर