कालीघाट स्काईवॉक : हाजरा पार्क के हॉकरों के लिए काम की खबर | Sanmarg

कालीघाट स्काईवॉक : हाजरा पार्क के हॉकरों के लिए काम की खबर

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कालीघाट स्काईवॉक जल्द ही चालू हो सकता है। इससे जुड़े हाजरा पार्क के हॉकरों के लिए काम की खबर है। कालीघाट स्काईवॉक चालू होने से पहले ही वहां हॉकरों को शिफ्ट करने पर निगम विचार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक एक से डेढ़ महीने में हाजरा पार्क के हाॅकरों को कोलकाता नगर निगम वापस लाना चाहता है। इस मुद्दे पर मेयर फिरहाद हकीम ने मेयर परिषद के सदस्य देवाशिष कुमार, निगम के कमिश्नर धवल जैन सहित हॉकरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मेयर ने अधिकारियों को जल्द ही हाजरा पार्क के हॉकरों को शिफ्ट करने को कहा है। हालांकि हॉकरों ने एक महीने से अधिक का समय मांगा है।
इसलिए हॉकरों को पार्क में शिफ्ट किया गया था
कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण के समय इस क्षेत्र को हॉकरों से मुक्त कर दिया गया था। वहां के हॉकर फिलहाल हाजरा पार्क में हैं। स्काईवॉक तैयार होने और चालू होने के बाद को हाजरा पार्क से हटना होगा क्योंकि स्काईवॉक क्षेत्र में एक नया बाजार है। वहां कुछ काम बाकी है। सूत्रों के मुताबिक हाजरा पार्क में जितने भी हॉकर वाले हैं, उनकी वैध सूची तैयार करने के लिए कहा गया है। अगर तालिका में जिस हॉकर का नाम नहीं होगा उनका भविष्य क्या होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।

दीदी की पसंदीदा परियोजनाओं में से एक है स्काईवॉक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पसंदीदा परियोजनाओं में से एक है कालीघाट स्काईवॉक। समय पर इसका काम नहीं होने पर एक बार तो दीदी ने नाराजगी भी जतायी थी। अप्रैल में जब सीएम मंदिर में पूजा-अर्चना करने आयी थी तो उस दौरान संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था। अब काम लगभग पूरा हो चुका है। उद्घाटन की तारीख की घोषणा से पहले नवान्न से मंजूरी मिलते ही हरी झंडी दिखायी जायेगी। ऐसी संभावना है कि उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री स्काईवॉक से होकर मंदिर तक जायेंगी।
मंदिर आने वालों के लिए ऐसे मिलेगी सहूलियत
एसपी मुखर्जी रोड-काली मंदिर रोड क्रॉसिंग और कालीघाट मंदिर के बीच 430 मीटर लंबा तथा 10.5 मीटर चौड़ा स्काईवॉक होगा। इससे भक्तों और पर्यटकों को कॉरिडोर से चलने और भीड़ भरी सड़क से बचते हुए कालीघाट मंदिर तक पहुंचने में बेहद ही सहूलियत होगी। स्काईवॉक मंदिर के गेट के ठीक बाहर समाप्त होगा।इसके अलावा भी कई खासियत हैं। यहां की लाइटिंग भी बेहद ही भव्य होगी।

Visited 242 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर