स्नान करते वक्त तीनों डूबे थे तालाब में
कोलकाता : तिलजला थानांतर्गत सी.एन राय रोड स्थित अछीपरिषद शिव मंदिर के निकट तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गयी। मृतकों के नाम मो.शाहिल (16), मो.इम्तियाज (14) और मो.हैदर अली (15) हैं। तीनों सपगाछी फर्स्ट लेन के रहनेवाले हैं। घटनास्थल से किशोरों का कपड़ा बरामद किया गया है। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि संभवत: गर्मी से बचने के लिए तीनों तालाब में स्नान करने गये थे ।क्या है पूरा मामलाजानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 4.35 बजे गर्मी से बचने के लिए तीनों किशोर स्थानीय तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे। तीनों किशोर वहां पर तालाब किनारे कपड़ा रखकर पानी में उतरकर स्नान कर रहे थे । स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों किशोरों में किसी को तैरना नहीं आता था। नहाने के दौरान एक किशोर को डूबते देख बाकी दोनों किशोर उसे बचाने गए और खुद भी दोनों तालाब में डूब गये। काफी देर तक इम्तियाज शाहिल और हैदर लापता हो गये। इस बीच उनकी तलाश करते हुए स्थानीय लोग जब तालाब के किनारे पहुंचे तो तीनों किशोरों का कपड़ा वहां पर पड़ा हुआ पाया। ऐसे में लोगों को संदेह हुआ कि तीनों संभवत: तालाब में डूब गये।इसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और डीएमजी के गोताखोरों ने तालाब से तीनों किशोरों का उद्धार किया। उन्हें सीएनएमसी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरा मौजूद है। पुलिस उसका फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।