Girish Park: गिरीश पार्क के कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़ | Sanmarg

Girish Park: गिरीश पार्क के कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़

Girish_Park-Student-molested
कोलकाता : गिरीश पार्क थानांतर्गत मदन चटर्जी लेन स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप शिक्षक पर लगा है। घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्रा के परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि अभियुक्त रोहित पांडेय मदन चटर्जी लेन में कोचिंग सेंटर चलाता है। पीड़ित किशोरी रोजाना उसके कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने जाती थी। रविवार की शाम को किशोरी जब अभियुक्त के कोचिंग में पढ़ने के लिए पहुंची तो अभियुक्त ने उसके साथ छेड़छाड़ किया। बाद में पीड़िता ने आपबीती परिजनों को सुनायी। इसके बाद ही परिजनों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। घटना के बाद से अभियुक्त फरार है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है।
Visited 294 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर