अब नहीं होगी ट्रेनों में खचाखच भीड़! बढ़ाए जाएंगे 2500 जनरल कोच | Sanmarg

अब नहीं होगी ट्रेनों में खचाखच भीड़! बढ़ाए जाएंगे 2500 जनरल कोच

कोलकाता : रेलवे आए दिन यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए नए-नए उपाय करती हैं। इसी क्रम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह यात्रियों को सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके तहत अतिरिक्त 2500 जनरल कोचों का उत्पादन कर 1250 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाने का फैसला लिया गया है। इस योजना के अनुसार जिन ट्रेनों में दो जनरल कोच है, उनमें इनकी संख्या चार की जाएगी तथा जिनमें कोई भी जनरल कोच नहीं है, उनमें दो जनरल कोच लगाए जाएंगे। इन उपायों का उद्देश्य बढ़ती भीड़ को कम करना तथा आम जनता को निर्बाध यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत निश्चित रूप से प्रतिदिन लाखों आम यात्री सुगम यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: हमास के बाद अब हिजबुल्ला आतंकियों का होगा समूल नाश, इजराइल का बड़ा ऐलान

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर