बॉक्स ऑफिस पर छाई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’, जानें दो दिनों का क्लेक्शन

Published on

नई दिल्ली: शुक्रवार को बड़े पर्दे पर फिल्म एनिमल रिलीज हो गई। इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज नजर आ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ऑपनिंग की है। मूवी का निर्देश संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। पहले दिन भारत में 61 करोड़ रुपये की कमाई एनिमल ने कर डाली है। ऐसे में फिल्म ने पठान के ओपनिंग डे की कमाई को पीछे कर दिया है।

पहले दिन का कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म का ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन 110-115 करोड़ रुपये के बीच है। विदेश में कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन उत्तरी अमेरिका में 2.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। रणबीर कपूर-स्टारर ने शाहरुख खान की पठान के शुरुआती दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। जहां पठान ने 57 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं एनिमल ने भारत में 61 करोड़ रुपये की कमाई की है।

'एनिमल' दूसरे दिन 100 करोड़ के होगी पार!
शनिवर दोपहर तक 18 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसके बाद के सभी शोज भी हाउसफुल हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन फिलहाल 82 करोड़ से ज्यादा है। रात तक सही आंकड़े आने के बाद उम्मीद है कि 'एनिमल' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अब देखने वाली बात होगी कि एनिमल अपने दूसरे दिन के कलेक्शन से किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर करती है फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in