Howrah Blood Bank: हावड़ा में आधुनिक ब्लड बैंक खोलने की तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं | Sanmarg

Howrah Blood Bank: हावड़ा में आधुनिक ब्लड बैंक खोलने की तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं

हावड़ा: जिले में जल्द ही निगम की ओर से आधुनिक ब्लड बैंक खुलने जा रहा है। इससे लोगों को ब्लड से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी। दरअसल हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता ने अपने हावड़ा ​स्थित ब्लड बैंक को निगम को सौंप दिया है। इसके बाद अब किसी संस्था से निगम जल्द ही सहयोग लेगा। उसे पीपीपी मॉडल के तहत तैयार करेगा।

रेड व ह्वाइटब्लड के अलावा मिलेंगे प्लेटलेट्स

इसे हावड़ा के वार्ड नंबर 3 में मौजूद कार्यालय के ऊपरी हिस्से में बनाया जायेगा। इससे हावड़ा के लोगों को पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। यहां केवल रेड ब्लड ही नहीं बल्कि ह्वाइट ब्लड एवं प्लेटलेट्स भी मिलेंगे, क्योंकि हावड़ा में डेंगू काे लेकर अक्सर लोगों को प्लेटलेट्स को लेकर समस्याएं होती हैं। इससे हावड़ा अस्पताल में भी दबाव आ जाता है। इससे यह प्रेशर कम होगा। इसमें पर्याप्त ब्लड अर्थात 800 पाउच होंगे। इससे ब्लड को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। इसका शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। इसमें राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। वहीं मौके पर राज्य के मंत्री अरूप राय, विधायक नंदिता चौधरी, पूर्व पार्षद बापी मन्ना, मंजित रफेल, अनूप चक्रवर्ती समेत अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

Visited 64 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर