कोलकाता : बुधवार को लंदन की कंपनी मेसर्स रेंडेल के विशेषज्ञों वरिष्ठ सलाहकार माइकल जे. किंग, ब्रिजेस टीम लीडर ओमर नबील और मेसर्स राइट्स के प्रतिनिधियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलकाता के चीफ इंजीनियर व पोर्ट के चेयरमैन रथेंद्र रमण के साथ बैठक की। इसमें हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) के स्वास्थ्य जांच की प्रगति को लेकर चर्चा की गयी। यहां उल्लेखनीय है कि गत मंंगलवार को मेसर्स रेंडेल के विशेषज्ञों ने पोर्ट के इंजीनियरों के साथ हावड़ा ब्रिज के अध्ययन के लिए ब्रिज का निरीक्षण किया। इधर, बुधवार को बैठक के दौरान टीम ने चल रहे निरीक्षण कार्यों से जो निष्कर्ष निकले हैं, उनके बारे में बताया। इसके अलावा ब्रिज की संरचनात्मक स्थिति को लेकर भी चर्चा की गयी। बताया गया कि वर्ष 2025 के पहले क्वार्टर तक मेसर्स रेंडेल द्वारा जांची जा रही ब्रिज की फाइनल कंडिशन असेसमेंट रिपोर्ट तैयार की जा सकती है। इस रिपोर्ट के आधार पर मेसर्स राइट्स द्वारा ब्रिज को मजबूत बनाने और इसके दीर्घकालिक स्थायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक मरम्मत और पुनर्वास योजनाओं का प्रस्ताव भी दिया जाएगा।
पहले चरण का काम होने वाला है पूरा
भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के अधीन संस्था मेसर्स राइट्स द्वारा परियोजना पर गत फरवरी 2023 में काम चालू किया गया था। पहले चरण का काम पूरा होने वाला है। समझौते के तहत मेसर्स राइट्स ने मेसर्स रेंडेल लि. (पूर्व में मेसर्स रेंडेल, पामेर व ट्राइटॉन, यू.के, ब्रिज के असल डिजाइनर) को गंभीर कार्यों के लिए शामिल किया गया है जिनमें डिजाइन, ड्राइंग, ब्रिज का विजुअल इंसपेक्शन, असेसमेंट रिपोर्ट और पुनर्वासन का रिव्यू व प्रपोजल को मजबूती देने जैसे कार्य हैं।
रिया सिंह