Mamata & Nitish Meeting : नहीं है ईगो, हमारा लक्ष्य केवल भाजपा को हराना है | Sanmarg

Mamata & Nitish Meeting : नहीं है ईगो, हमारा लक्ष्य केवल भाजपा को हराना है

कोलकाता : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  (Tejaswi Yadav) ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। राज्य सचिवालय में हुई इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सीएम ममता के साथ हमारे लंबे समय के रिश्ते हैं। उनके शासन काल में हुए विकास को हमने देखा है। नीतीश ने कहा कि हमने तय किया है कि सभी पार्टियों को एक साथ आकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना चाहिए। विपक्षी दलों को देश के विकास के बारे में सोचने के लिए एक मंच पर आना चाहिए। भाजपा को देश के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। भाजपा नेताओं को तो केवल अपने प्रचार की चिंता है।

बंगाल में हुई ममता बनर्जी के साथ बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक रही। वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस बैठक के बाद कहा, “जेपी आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था, इसलिए हमें पहले बिहार में एकता का संदेश देने के लिए एक बैठक करनी चाहिए। इस संबंध में मैंने नीतीश जी से अनुरोध भी किया है”।

 

ईगो का कोई सवाल ही नहीं है : ममता बनर्जी 

सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि हमारा उद्देश्य बीजेपी का सफाया करना है। मीडिया, फर्जी नैरेटिव और गुंडागर्दी का इस्तेमाल करके बीजेपी हीरो बनी है। विपक्षी दलों की एकजुटता पर ममता ने कहा कि ईगो का कोई सवाल ही नहीं है। हम सामूहिक प्रयास चाहते हैं।

 

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर