Kolkata vegetables Price: काेलकाता में मौसम की मार से सब्जियों के दाम बढ़े…. | Sanmarg

Kolkata vegetables Price: काेलकाता में मौसम की मार से सब्जियों के दाम बढ़े….

काेलकाता : त्योहारी मौसम अब चालू होने ही वाला है और इससे पहले एक बार फिर मध्यमवर्गीय परिवारों के किचन का बजट बिगड़ गया है। लगातार हो रही बारिश और मौसम में बदलाव के कारण कई सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाढ़ जैसे हालात कुछ जिलों में जरूर हैं, लेकिन कोलकाता में सब्जियां मुख्य रूप से उत्तर व दक्षिण 24 परगना और नदिया से आती हैं। वहां से सब्जियों की सप्लाई में भी कोई बाधा नहीं हो रही है। इन जिलों में स्थिति इतनी खराब नहीं है कि कोलकाता में सब्जियों के दाम बढ़ जाए। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से टास्क फोर्स को बाजारों में निगरानी और तेज करने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार के टास्क फोर्स की टीम आज ईबी व स्थानीय थाने के साथ मिलकर सियालदह होलसेल फिश मार्केट, कोले मार्केट और सियालदह बैठकखाना खुदरा बाजार का दौरा करेगी।

गर्मी के मौसम की सब्जियां हो रही हैं खत्म 

वेस्ट बंगाल फार्मर्स एंड वेंडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमल दे ने सन्मार्ग को बताया, ‘गर्मी के मौसम की सब्जियां अब खत्म हो रही हैं और मौसम में बदलाव के साथ ही नयी सब्जियां मार्केट में आ रही हैं। इस कारण दाम बढ़े हुए हैं, लेकिन जल्द ही दाम कम हो जाएंगे। जहां तक बारिश और बाढ़ जैसे हालातों की बात है तो उस कारण कोलकाता में दाम नहीं बढ़ने चाहिए क्योंकि कोलकाता में उत्तर व दक्षिण 24 परगना और नदिया से मुख्य तौर पर सब्जियां आती हैं।’

सर्दी के मौसम की सब्जियों की सप्लाई बढ़ते ही कम होंगे दाम 

राज्य सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने कहा, ‘सर्दी के मौसम की सब्जियों की सप्लाई बढ़ने के साथ ही दाम कम होने लगेंगे। अभी ठण्ड वाले सब्जियों की सप्लाई कम है और गर्मी के मौसम की सब्जियां अब खत्म हो रही हैं। सब्जियां मुख्य रूप से उत्तर व द​क्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया और मुर्शिदाबाद से आती हैं। राज्य भर में 650 सुफल बांग्ला स्टॉल चालू हैं जिन्हें अब बढ़ाकर 700 कर दिया जाएगा।’

कुछ सब्जियों के सामयिक दाम बढ़े 

राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने सब्जियों के बढ़ दामों को लेकर टास्क फोर्स की निगरानी बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में खराब मौसम, लगातार बारिश और कुछ स्थानों में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण बाजार में सब्जियों के रिटेल दाम को लेकर विश्लेषण करने पर पता चला कि केवल कुछ स​ब्जियों के दाम सामयिक तौर पर बढ़े हैं जबकि अधिकतर सब्जियों व अन्य चीजों के दाम स्थितिशील हैं। राज्य के बाहर से आने वाले टमाटर, कैप्सिकम व बीन्स के दाम सामयिक तौर पर बढ़े थे। उन्होंने कहा कि कोलकाता समेत राज्य के सभी रिटेल मार्केट्स में प्रशासन, पुलिस, कृषि विपणन, स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत टास्क फोर्स के सदस्यों को लेकर गठित टीम नियमित बाजारों का दौरा कर रही है। राज्य में 600 से अधिक सुफल बांग्ला के स्टॉल के कारण बाजारों में दाम नियंत्रित किये जा सके हैं। इसके साथ ही कृषि विपणन विभाग ने केएमसी, हावड़ा नगर निगम, विधाननगर नगर निगम, एनकेडीए समेत कई स्थानों पर 18 नये सुफल बांग्ला के मोबाइल स्टॉल चालू किये हैं।

Visited 1,242 times, 9 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर