Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को चुनाव आयोग ने पद से हटाया | Sanmarg

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को चुनाव आयोग ने पद से हटाया

कोलकाता : चुनाव आयोग ने सोमवार को गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिव को हटा दिया है। ये सभी मुख्यमंत्री ऑफिस में दोहरे प्रभार संभाल रहे थे। इनके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख को हटाने का आदेश भी जारी किया। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को हटाया गया है। इससे पहले भी राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान डीजीपी को चुनाव आयोग ने हटाया था। राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की सोमवार दोपहर में बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को पत्र
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि राजीव कुमार को राज्य पुलिस के डीजीपी पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए। वह चुनाव संबंधी कोई भी कर्तव्य नहीं निभा सकते। राज्य पुलिस के नए डीजीपी की नियुक्ति होने तक राजीव के ठीक नीचे पद का अधिकारी यह जिम्मेदारी संभालेगा। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से इस पद पर नई नियुक्तियों के लिए सोमवार शाम पांच बजे तक तीन नाम भेजने को कहा है।
इससे पहले राजीव को 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले पद से हटा दिया गया था। 2019 के लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद राजीव को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया था। बाद में राजीव लंबे समय तक केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव रहे। कुछ महीने पहले जब राज्य पुलिस महानिदेशक के रूप में मनोज मलावीय का कार्यकाल समाप्त हो गया था, तब राजीव को राज्य पुलिस के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। राजीव को पिछले दिसंबर में राज्य पुलिस के नए महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया गया था। यह फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

ममता सरकार भेजेगी तीन नाम

राजीव कुमार को पद से हटाने के साथ ही आयोग ने साफ कर दिया है कि जो दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे, वे राजीव कुमार की जिम्मेदारी तब तक संभालेंगे, जब तक नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति नहीं हो जाती। इसके अलावा आयोग ने आज शाम 5:00 बजे तक तीन ऐसे अधिकारियों का नाम पश्चिम बंगाल सरकार से मांगा है जिन्हें राजीव कुमार की जगह नियुक्त किया जा सकता है।

 

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर