Howrah Incident: हावड़ा के बांकड़ा में बमबारी, पत्‍थरबाजी ! | Sanmarg

Howrah Incident: हावड़ा के बांकड़ा में बमबारी, पत्‍थरबाजी !

हावड़ा : हावड़ा के बांकड़ा इलाके में मकान निर्माण में बाधा डालने को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद ने रणक्षेत्र का रूप ले लिया। इस घटना में व्यापक बमबारी, तोड़फोड़ और ईंट-पत्थर चलने से कई लोग घायल हो गये। घटना रविवार सुबह हावड़ा के डोमजुड़ के बांकड़ा स्थित मुंसीडांगा शेख पाड़ा में घटी। पता चला है कि क्षेत्र के निवासी फारूक और उसके लोगों ने अवैध घर के निर्माण को रोकने के लिए पंचायत सदस्य शेख मोफिजुल उर्फ ​​मिंटू के घर पर हमला किया था। मोफिजुल पर जवाबी हमले का भी आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गये।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शेख फारूक पहले सीपीएम कार्यकर्ता थे। वर्तमान में वह तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं। अवैध मकान निर्माण को लेकर पहले तो दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। नोकझोंक के बाद घटनास्‍थल पर जमकर बमबारी और ईंट-पत्थर चले। कई घरों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने के भी आरोप लगे हैं। दो समूहों द्वारा एक-दूसरे को बंदूकों से पीटने की तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
सूचना मिलने के बाद डोमजुड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। स्थिति को संभालने के लिए आरएएफ और केंद्रीय बल भी इलाके में मौजूद हैं। केंद्रीय बलों का रूट मार्च जारी है। अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

 

Visited 3,616 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर