खड़दह : खड़दह के मध्यपाड़ा निवासी मत्युंजय साधुखां ने अपने बेटे और बहू पर उन्हें और उनकी पत्नी को चप्पलों से पीटने और बहू द्वारा इसका वीडियाे बनाने की शिकायत रोहणा थाने में दर्ज करवायी है। पीड़ित वृद्ध दंपति का आरोप है कि बेटा पार्थ साधुखां चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, उसके प्रभाव के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने मदद की गुहार स्थानीय पार्षद व पालिका की चेयरपर्सन नीलू सरकार से भी लगायी है, वहां से भी उन्हें कोई सहारा नहीं मिला। पीड़ित का कहना है कि इकलौटे बेटे को पढ़ा-लिखाकर उन्होंने कुछ बनाया है मगर विडंबना यह है कि वह अब संपत्ति के लिए उन्हें धमका रहा है। संपत्ति यानी मकान उनके नाम करने के लिए बेेटे और बहू दोनों उन पर अत्याचार कर रहे हैं। इस प्रसंग में चेयरपर्सन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Bengal News : सीए बेटे ने मां-बाप को चप्पलों से पीटा, दीं धमकियां
Visited 86 times, 1 visit(s) today