चलती बस में महिला की अस्वाभाव‌िक मौत | Sanmarg

चलती बस में  महिला की अस्वाभाव‌िक मौत

कोलकाता : सोमवार की सुबह चलती सरकारी बस में तबीयत खराब होने के बाद 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वह एक निजी फर्म में अकाउंटेंट के तौर पर काम करती थी। घटना बेहला चौरास्ता के पास बेहाला जनकल्याण की है। सुबह करीब 10.45 बजे पुलिस ने बताया कि बस को सीधे अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन चैनल बनाया गया था। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। महिला के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पेंक्रियाटिक की समस्या से पीड़ित थी और शायद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस के मुताबिक, जादवपुर के इब्राहिमपुर रोड की रहने वाली सुष्मिता चंदा जादवपुर 8बी बस स्टैंड से एस-31 बस में सवार हुई थी। वह ठाकुरपुकुर की ओर जा रही थी और बेहला चौरास्ता पर बस बदलने वाली थी। “सिरिटी के पास मुचिपारा को पार करने के बाद महिला ने बेचैनी की शिकायत की। चिंतित यात्रियों ने ड्राइवर से बस की गति बढ़ाने को कहा और जब बस जनकल्याण पहुँची, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। ड्राइवर ने बस को सीधे एक ट्रैफिक सार्जेंट के पास पहुँचाया। इस सार्जेंट ने फिर  बेहला चौरास्ता से ग्रीन चैनल बनाने को कहा और फिर बस को सीधे विद्यासागर अस्पताल ले गया।

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर