रानीगंज के बाद अब हावड़ा में दिनदहाड़े डकैती, सोने की दुकान में बंधक बनाकर लूट | Sanmarg

रानीगंज के बाद अब हावड़ा में दिनदहाड़े डकैती, सोने की दुकान में बंधक बनाकर लूट

हावड़ा: बीते दिन रानीगंज के बाद अब कोलकाता से सटे हावड़ा में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है। दरअसल, हावड़ा के डोमजूर में हथियारबंद लुटेरों ने कथित तौर पर दुकान के कर्मचारियों को बांध कर पिटाई की फिर दुकान से सोने के आभूषण लूट लिए। डोमजूर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुकान में घुसकर दिनदहाड़े डकैती

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर करीब 12:30 बजे चार लोग सोने की दुकान में घुसे। वहां उन्होंने कर्मियों को पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके बाद उसने सभी को बांध दिया और दुकान से सारा सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लुटेरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में नाक चेकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि, नुकसान कितना हुआ है इसकी अभी पुख्ता तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: अब साल में एक नहीं बल्कि दो बार ले सकेंगे कॉलेज-यूनिवर्सिटी में एडमिशन

इससे पहले रविवार को पश्चिम बर्दवान के रानीगंज में एक सोने की दुकान में डकैती हुई थी। 7 लुटेरों ने हथियार दिखाकर दुकान से सारा सामान लूट लिया। दुकान से फरार होते समय एक लुटेरे को पुलिस की गोली लगी। इस कारण वह घायल हो गया बाकी लोग घायल साथी को लेकर रानीगंज कस्बे की ओर फरार हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। इसके बाद अब हावड़ा में ये वारदात हुई है।

Visited 361 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर