Jadavpur University : एक छात्र को इसलिये किया गया प्रताड़ित क्योंकि … | Sanmarg

Jadavpur University : एक छात्र को इसलिये किया गया प्रताड़ित क्योंकि …

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा है। छात्र का नाम विश्वजीत प्रमाणिक है। वह स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष का छात्र है। कथित तौर पर छात्र को मानसिक रूप से इतना परेशान किया गया कि आखिर में उसे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। मालूम हो कि बुधवार को मेन हॉस्टल के एक छात्र ने शिकायत की थी कि एक छात्र का लैपटॉप चोरी हो गया है। उस पर हॉस्टल के ही एक अन्य छात्र ने लैपटॉप चोरी का आरोप लगाया और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

हालांकि बाद में खोया हुआ लैपटॉप बरामद हो गया था। इस दौरान ही उस छात्र को पैनिक अटैक आ गया और उसकी हालत गंभीर हो गई। यह घटना बुधवार रात 8.30 बजे की है। इस घटना की खबर मिलते ही मेडिकल ऑफिसर मिताली देव तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इस बारे में मिताली देव ने सन्मार्ग से कहा कि जब वह मौके पर पहुंची तो लगभग 50 छात्र उसे घेरकर खड़े थे। कथित तौर पर उन्हें बाधाओं का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब एंबुलेंस हॉस्टल से बीमार छात्र को लेकर निकल रही थी, तब भी छात्रों ने इसका विरोध किया। हालांकि मिताली द्वारा उन लोगों को कुुछ देर समझाने के बाद उन्होंने विरोध समाप्त कर एंबुलेंस को जाने दिया।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर