Kolkata News : लेजर लाइट से पायलट की आंखें चौंधियाई | Sanmarg

Kolkata News : लेजर लाइट से पायलट की आंखें चौंधियाई

कोलकाता : कोलकाता में लेजर प्रकाश के कारण बागडोगरा से लौट रहे एक इंडिगो पायलट की आंख चौंधिया गयी। गुरुवार की शाम को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ समय पहले आकाश में लेजर प्रकाश से कुछ सेंकेंड के लिए आंख के सामने अंधेरा छा गया। अधिकारियों ने कहा कि पायलट ने शाम करीब 7.30 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को घटना की सूचना दी, जिसमें कैखाली और चिनार पार्क के आसपास कहीं से लेजर लाइटें दिखाई दे रही थीं। इस महीने की शुरुआत में, कोलकाता हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान लेजर लाइट के हस्तक्षेप के बारे में पायलटों की शिकायतों के बाद, बिधाननगर पुलिस ने बैंक्वेट संचालकों को कड़ी चेतावनी दी थी कि अगर वे हवाई अड्डे के आसपास लेजर लाइट का उपयोग करते हुए पाए गए तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।एयरपोर्ट के 18.5 किमी के दायरे में लेजर लाइट पर प्रतिबंध हैनागरिक उड्डयन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश के अनुसार, हवाई अड्डे के 18.5 किमी के दायरे में लेजर लाइट पर प्रतिबंध है। बिधाननगर पुलिस ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि उसके पूरे अधिकार क्षेत्र और बैरकपुर कमिश्नरेट के क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में लेजर शो पर प्रतिबंध है। गुरुवार को बागडोगरा से कोलकाता जा रही इंडिगो की 6ई 6135 फ्लाइट एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर थी, तभी कॉकपिट में हरी रोशनी की चमक दिखी। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया। विमान में 185 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे।

 

Visited 32 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर