Howrah Bridge : शनिवार से हावड़ा ब्रिज बंद | Sanmarg

Howrah Bridge : शनिवार से हावड़ा ब्रिज बंद

कोलकाता : कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाले प्रसिद्ध रवींद्र सेतु, जिसे हावड़ा ब्रिज के नाम से जाना जाता है, का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस कारण, शनिवार 16 नवंबर की रात 11:30 बजे से लेकर रविवार 17 नवंबर की सुबह 4:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इस निर्णय की जानकारी शुक्रवार को हावड़ा सिटी पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 

 

वाहनों का डायवर्जन प्लान

हावड़ा से कोलकाता जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा। सेकेंड हुगली ब्रिज, बाली ब्रिज और निवेदिता सेतु को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। सेकेंड हुगली ब्रिज की ओर जाने वाले वाहनों को फोरशोर रोड के रास्ते से डायवर्ट किया जाएगा, जबकि बाली ब्रिज और निवेदिता सेतु की ओर जाने वाले वाहन जीटी रोड का इस्तेमाल करेंगे। इस पांच घंटे की अवधि के दौरान यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए समय से पहले अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

…..रिया सिंह

Visited 43,954 times, 10 visit(s) today
शेयर करे
18
4

Leave a Reply

ऊपर