मंच पर चुनावी भाषण देते हुए अचानक गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी | Sanmarg

मंच पर चुनावी भाषण देते हुए अचानक गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नागपुर: देशभर में अभी सियासी पारा हाई है। भीषण गर्मी के बीच नेताओं का भाषण लगातार जारी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में भाषण देते समय मंच पर अचानक गिर पड़े। मंच पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए ले गए। गडकरी यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे। वह मंच पर बोल ही रहे थे कि अचानक वह बेसुध होकर गिर पड़े जिसके बाद उनके आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तत्काल इलाज के लिए ले गए। बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। नागपुर सीट पर पहले चरण में मतदान हो चुका है। यहां गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है। नितिन गडकरी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले भी खराब हो चुकी है तबीयत

यह पहली बार नहीं है जब गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ी है। 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव उनके साथ मौजूद थे। गवर्नर ने ही उन्हें स्टेज पर संभाला। तब बताया गया था कि शुगर लेवल कम होने की वजह से गडकरी को चक्कर आ गए। उन्हें तुरंत पानी पिलाया गया था और पेड़ा खिलाया गया था।

नागपुर से तीसरी बार मैदान में नितिन गडकरी

‌नागपुर को एक समय कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। यहां से अब तक कांग्रेस कुल 12 चुनाव जीती है। लेकिन, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने नितिन गडकरी को मैदान में उतारा और उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की। उसके बाद वह दो लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतते आ रहे हैं नागपुर विधानसभा की 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

ये भी देखे

Visited 26 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर