आज महाशिवरात्रि …सज-धज के तैयार हुआ भूतनाथ का दरबार | Sanmarg

आज महाशिवरात्रि …सज-धज के तैयार हुआ भूतनाथ का दरबार

कोलकाता : बाबा के भक्तों का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि आज महाशिवरात्रि का महापर्व है। ऐसे में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार रुद्राभिषेक करते हैं। कोई तारकेश्वर, तो कोई भूतनाथ, तो कोई भूकैलाश जाकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन करता है। महाशिवरा​त्रि के मौके महानगर के मंदिरों को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है। पावन पर्व महाशिवरात्रि को हर जगह ही धूम-धाम से मनाया जाता है। भक्तजन मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए लाइनों व कतारों में खड़े होकर अपनी बारी के आने का इंतजार करते हैं। ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महाशिवरा​त्रि के खास दिन पर भूतनाथ मंदिर को भी बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। कोलकाता नगर निगम की ओर से सफाई व लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
भूतनाथ मंदिर में हर साल आते हैं भारी संख्या में भक्त
ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि पर कोलकाता के साथ ही दूरदराज से भारी संख्या में भक्त आते हैं, ऐसे में भीड़ को संभालने के लिये भी विशेष व्यवस्था की जाती है। महाशिवरात्रि के मौके पर भूतनाथ मंदिर में प्रातः सुबह 6.30 बजे से लाखों श्रद्धालुओं भीड़ की बाबा को जल अर्पित करने के लिए उमड़ रही है। इस अवसर पर भक्तों की लंबी कतारें देखी गई।

 

Visited 108 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर