Kolkata News: 253 निजी बीएड कॉलेजों को नहीं मिली छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति | Sanmarg

Kolkata News: 253 निजी बीएड कॉलेजों को नहीं मिली छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कुल 253 निजी बीएड कॉलेजों को उचित बुनियादी ढांचे की कमी के कारण अगले अकादमिक सत्र से छात्रों को दाखिला देने की अनुमति नहीं दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ‘वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन’ (डब्ल्यूबीयूटीटीईपीए) ने शिक्षक प्रशिक्षण के लिए उचित बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के कारण इन संस्थानों को दाखिले की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हालांकि डब्ल्यूबीयूटीटीईपीए ने 350 अन्य निजी बीएड कॉलेजों को शिक्षक प्रशिक्षण पाठक्रम जारी रखने की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देश में पर्याप्त शिक्षक-छात्र अनुपात सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है और अनुमति के लिए आवेदन जमा करने से पहले इस अनुपात का पालन करने की आश्यकता से निजी कॉलेजों को अवगत कराया गया है। पश्चिम बंगाल में 600 से अधिक निजी और 25 सरकारी बीएड कॉलेज हैं।

 

Visited 131 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर