Kerala Blasts : केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केरल में एफआईआर दर्ज | Sanmarg

Kerala Blasts : केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केरल में एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली : केरल पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ FIR दर्ज की है। केरल पुलिस ने कोच्चि विस्फोटों के मामले में सोशल मीडिया पर मंत्री के हालिया बयानों को लेकर मामला दर्ज किया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने ने राज्य के मलप्पुरम जिले में एक इस्लामी समूह की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हमास नेता के संबोधन के संबंध में नफरती बयान दिया था। केरल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (A) और केरल पुलिस एक्ट की धारा 120 (O) के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल, चंद्रशेखर ने केरल के सीएम पिनराई विजयन को कट्टरवाद मुद्दे पर घेरा था।
तुष्टीकरण की राजनीति के आरोप
इधर सीएम विजयन ने भी केंद्रीय मंत्री पर तुष्टीकरण की राजनीति के आरोप लगाए थे। साथ ही वाम नेता ने सांप्रदायिक बयान देने कोवहीं FIR दर्ज होने पर केंद्रीय मंत्री ने एक्सपर पोस्ट लिखा है कि अलायंस के दोनों साथी राहुल गांधी और पिनराई विजयन ने मेरे खिलाफ संयुक्त रूप से ‘केस’ दायर करवाया है। भारतीय राजनीति के दो सबसे बड़े तुष्टीकरणकर्ता जो बेशर्मी से SDPI, PFI और हमास जैसे जहरीले कट्टरपंथी हिंसक संगठनों का तुष्टीकरण करते हैं। जिनकी राजनीति ने दशकों से जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और केरल तक कट्टरपंथ पैदा किया है। कई निर्दोष लोगों और सुरक्षा बलों ने जान गंवाई है। हमास के प्रति उनके तुष्टीकरण को उजागर करने के लिए मुझे एक मामले की धमकी देने की कोशिश की जा रही है।

 

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर