चेन्नई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम विश्वकप में आज मैच खेल रही है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम की पारी 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमट गई। वहीं, इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम में तेंबा बावुमा की वापसी हुई है जो कप्तानी संभाल रहे हैं।
141 पर लौटी आधी पाक टीम
पाकिस्तान की आधी टीम 141 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई। कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 65 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। बाबर को तबरेज शम्सी की गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने कैच किया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन बावुमा ने डि कॉक के कहने पर रिव्यू लिया जो सफल रहा।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने टीम में 2 बदलाव किए. हसन अली बीमार हैं तो उनकी जगह वसीम जूनियर को मौका मिला है। मोहम्मद नवाज की वापसी हुई है, वह उसामा मीर की जगह उतरे. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम में 3 बदलाव हुए। तेंबा बावुमा, तबरेज शम्सी और लुंगी गिडी की वापसी हुई है। रीजा हेंड्रिक्स, कागिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स बाहर हैं।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग-11) : क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और लुंगी गिडी।
पाकिस्तान (प्लेइंग-11) : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।