नई दिल्ली: ओलंपिक गेम्स का इतिहास अब बदलने जा रहा है। अब इसमें क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे। इससे 128 साल का ओलंपिक का इतिहास बदल जाएगा। लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को फिर से शामिल कर लिया गया है। ये बड़ा फैसला इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने लिया है।
IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने की घोषणा
शुक्रवार(13 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक (2028) के लिए क्रिकेट को भी इवेंट में जोड़ लिया गया है। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने इसका ऐलान किया। गुरुवार(12 अक्टूबर) को थॉमस बाक ने मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की। उसके बाद उन्होंने इसकी घोषणा की।आईओसी के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने कहा, ‘लॉस एंजेलिस समिति ने 5 खेलों का प्रस्ताव रखा जो ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं। इसमें क्रिकेट भी शामिल है। ईबी (कार्यकारी बोर्ड) बैठक में इस मामले को उठाएगा।’ लॉस एंजेलिस-2028 ओलंपिक के आयोजकों ने 128 साल के इंतजार के बाद सोमवार को ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश की। क्रिकेट के मैच 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में आयोजित किए गए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो साल की प्रक्रिया के दौरान आईसीसी ने लॉस एंजेलिस-2028 की समिति के साथ मिलकर काम किया। बता दें कि भारत लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है। आईओसी का 86वां सत्र 1983 में दिल्ली में आयोजित किया गया था।