पीएम मोदी आज 3 हजार लोगों के साथ करेंगे डिनर | Sanmarg

पीएम मोदी आज 3 हजार लोगों के साथ करेंगे डिनर

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट को सफल बनाने वाले सभी कर्मचारियों से आज बातचीत करेंगे। इसके बाद इन सभी के लिए भारत मंडपम में ही डिनर का आयोजन भी किया जाएगा। इन 3 हजार लोगों में विशेष रूप से वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने शिखर सम्मेलन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में अभिनंदन होगा। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की ओर रखा गया है। कुछ देर में पीएम भी बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा आज शाम को पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ डिनर भी करेंगे। पीएम के साथ डिनर में दिल्ली पुलिस के 300 जवान भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, आईटीपीओ और गृह मंत्रालय सहित 22 विभागों के लगभग 2,500 अधिकारी और कर्मचारी इस डिनर में भाग लेंगे। इसमें विदेश मंत्रालय से 700, एसपीजी, राजघाट, सीआईएसएफ, वायु सेना और अन्य विभागों से कर्मचारी शामिल हैं। यह कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
पीएम मोदी के साथ सबकी ग्रुप फोटो
तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी सबके साथ एक ग्रुप फोटो भी लेंगे। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल हुए थे। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित आधुनिक भारत मंडपम में किया गया था। भारत ने पिछले साल दिसंबर में बाली में हुए शिखर सम्मेलन में जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी और यह नवंबर के अंत तक अध्यक्ष रहेगा।

घोषणापत्र पर आम सहमति जरूरी
शिखर सम्मेलन के पहले दिन 9 सितंबर को जी-20 नेताओं ने दिल्ली घोषणा पत्र पर अपनी आम सहमति दी थी यह भारत की सबसे बड़ी जीत थी। उल्लेखनीय रूप से, भारत की अध्यक्षता के दौरान, वैश्विक दक्षिण और विकासशील देशों की आवाज उठाना नई दिल्ली के एजेंडे में सबसे आगे था। जी-20 प्रेसीडेंसी के लिए भारत की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ थी, जिसका अर्थ है ‘एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य’। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत की जी-20 अध्यक्षता देश के भीतर और बाहर दोनों जगह समावेश का प्रतीक बन गई है। उन्होंने कहा कि यह “पीपुल्स जी-20” बन गया और करोड़ों भारतीय इससे जुड़े थे। भारत की जी-20 अध्यक्षता का एक प्रमुख और ऐतिहासिक परिणाम अफ्रीकी संघ को समूह का स्थाई सदस्य बनाना था।

 

 

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर