उदयपुर : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 24 सितम्बर को दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में हमेशा के लिए बंध जाएंगे। इससे पहले होने वाले दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरें एयरपोर्ट से सामने आई हैं। इसी के साथ कुछ तस्वीरें उदयपुर एयरपोर्ट की भी सामने आई हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि परणिति और राघव के स्वगत के लिए उदयपुर ने कैसी तैयारी कर रखी है।
दोनों एयरपोर्ट से अलग-अलग निकले
रविवार को एक-दूजे के हो जाएंगे राघव और परिणीति
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। दोनों उदयपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग बाहर निकलते दिखे। उदयपुर में जश्न शुरू हो गया है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी धूमधाम से 24 सितम्बर को हो रही है। दोनों की शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है।