नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से बुलाया है। इसकी शुरुआत नए संसद भवन से शुरू करने की चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक विशेष सत्र पुरानी संसद से शुरू होगा इसके बाद इसे नए संसद भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र दोनों संसद भवन में आयोजित किए जाएंगे। नए संसद भवन में काम-काज 19 सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले 18 सितंबर को पुरानी संसद में स्पेशल सेशन शुरू होगा। गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को इसे नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि मॉनसून सत्र पूरी तरह से संसद की पुरानी बिल्डिंग में किया गया था।
नए संसद भवन में क्या है खास ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इसके बाद भवन निर्माण होने के बाद इसी साल 28 मई को इसका उद्घाटन किया गया। लोगों की बैठने की क्षमता लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 348 सीटें हैं। इसे बनाने में 862 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वहीं इसका क्षेत्रफल 64 हजार 500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। बता दें कि देश में कोविड के चलते इसे बनाने में देरी लगी नहीं तो यह पहले ही बनकर तैयार हो जाता। नए संसद भवन में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं है जिनमें म्यूजियम, पुस्तकालय समेत सासंदों के लिए अन्य विशेष सुविधाएं मौजूद हैं।
विशेष सत्र में ये मुद्दे रहेंगे अहम
बता दें कि संसद के इस स्पेशल सेशन में कुल 5 बैठकें होंगी। इस सत्र का मुख्य एजेंडा क्या होगा, अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं है। हालांकि, वन नेशन वन इलेक्शन, महिला आरक्षण बिल समेत अन्य मुद्दों को लेकर कई कयास लग रहे हैं।