Kolkata College : कॉलेज में फटी जींस पहनकर आये स्टूडेंट्स तो … | Sanmarg

Kolkata College : कॉलेज में फटी जींस पहनकर आये स्टूडेंट्स तो …

कॉलेज में फटी जींस पहनकर ना आये स्टूडेंट्स, लिया जा रहा मुचलका
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कॉलेज में फटी जींस पहनकर स्टूडेंट्स ना आये, इसे लेकर मिंटो पार्क स्थित एजेसी बोस कॉलेज की ओर से ‘फरमान’ जारी किया गया है। दरअसल, अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेज के तहत कॉलेज में जाे दाखिला लिया जा रहा है, उसके लिये यह फरमान जारी किया गया है। इसे लेकर एक नोटिस कॉलेज में लगायी गयी है। कॉलेज में एडमिशन से पहले स्टूडेंट्स और अभिभावकाें से यह मुचलका लिया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि फटी जींस या फिर किसी तरह के अशोभनीय कपड़े पहनकर कॉलेज में आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। यहां उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इस तरह की नोटिस लगायी गयी थी। हालांकि इस बार मुचलका भी लिया जा रहा है जिसे लेकर विवाद हो गया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस तरह की नोटिस लगाकर स्वाधीनता पर हमला बोला जा रहा है। यह किसी की व्यक्तिगत मर्जी है कि वह किस तरह के कपड़े पहनेगा। इधर, कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक अधिकारी ने कहा कि शिक्षालय में ​जो सूट करे, उस तरह का शालीन ड्रेस पहनकर स्टूडेंट्स को आना चाहिये। कोई फैशन शो के कपड़े पहनकर कॉलेज में आ जायेगा तो कैसा लगेगा। जींस पहनकर कॉलेज में आने की अनुमति है, लेकिन फटी जींस पहनकर आने की जगह कॉलेज नहीं है। बाहर चाहे कुछ भी पहनें मगर कॉलेज कैंपस में आने पर कॉलेज के नियमों को मानना हाेगा।

Visited 137 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर