CM नीतीश ने महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नियुक्त किये गये डॉक्टरों में 685 आयुर्वेद, 393 होम्योपैथी और 205 यूनानी पद्धति के चिकित्सक शामिल हैं।
CM नीतीश ने महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा
Published on

पटना : बिहार में नवनियुक्त एक आयुष चिकित्सक उस समय असहज हो गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान उसके चेहरे से हिजाब (घूंघट) हटा दिया। इस घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। यह घटना मुख्यमंत्री सचिवालय ‘संवाद’ में आयोजित उस कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां 1 हजार से अधिक आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नियुक्त किये गये डॉक्टरों में 685 आयुर्वेद, 393 होम्योपैथी और 205 यूनानी पद्धति के चिकित्सक शामिल हैं। इनमें से 10 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं मंच से नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि शेष को ऑनलाइन माध्यम से पत्र दिये गये। जब नुसरत परवीन की बारी आयी, जो चेहरे पर हिजाब डाले हुई थीं, तो 75 वर्षीय मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा, यह क्या है ? इसके बाद मुख्यमंत्री उनके चेहरे से हिजाब हटा दिया।

CM नीतीश ने महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा
पूर्व मंत्री संजय सरावगी को बिहार भाजपा की कमान

घबराई हुई नवनियुक्त चिकित्सक को इसके बाद वहां मौजूद एक अधिकारी ने तुरंत एक ओर कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के बगल में खड़े उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन्हें रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आये।

क्या हो गया है नीतीश जी को

इधर, RJD और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने दावा किया कि यह घटना JDU के प्रमुख की ‘अस्थिर मानसिक स्थिति’ का ताजा उदाहरण है। RJD ने एक पोस्ट में लिखा, यह क्या हो गया है नीतीश जी को ? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब शत-प्रतिशत संघी हो चुके हैं ?

CM नीतीश ने महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा
शाह-नड्डा की उपस्थिति में नितिन नवीन ने भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in