

कोलकाता: इस वर्ष उद्योग सम्मेलन की व्यस्त समय-सारणी के बीच कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल की शुरुआत तय समय से पहले की जा रही है। नवान्न सूत्रों के अनुसार, 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क में औपचारिक रूप से क्रिसमस उत्सव का उद्घाटन करेंगी।
उद्घाटन के साथ ही 4 जनवरी तक एलेन पार्क को केंद्र बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत प्रस्तुतियां, आकर्षक रोशनी और थीम आधारित आयोजन आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार उद्योग सम्मेलन और क्रिसमस उत्सव—दोनों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है, ताकि देशी-विदेशी निवेशकों के सामने कोलकाता और पश्चिम बंगाल की सकारात्मक छवि बनी रहे।