एनडीए पर भारी पड़ेगा इंडिया – कन्हैया कुमार | Sanmarg

एनडीए पर भारी पड़ेगा इंडिया – कन्हैया कुमार

कोलकाता : महाजाति सदन में सोमवार को कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में एनएसयूआई के नेता कन्हैया कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया। इतनी ही नहीं कन्हैया ने ईडी और सीबीआई पर भी निशाना साधा। उन्होंने एनडीए को चुनौती देते हुए कहा कि 2024 चुनाव में मोदी सरकार की बड़ी हार होगी। एनडीए पर इंडिया भारी पड़ेगा। इस बार बीजेपी की हार पक्की है। इस दौरान कन्हैया ने तृणमूल की ही भाषा में केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका पर भी उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे, बीजेपी उन्हें भ्रष्ट कहती थी। वहीं अब जब वह बीजेपी में शामिल हुए तो संत बन गए हैं। ऐसा ही बंगाल में भी हो रहा है। जिन नेताओं के खिलाफ ईडी जांच कर रही थी, उनके बीजेपी में जाने के बाद ईडी-सीबीआई अपना रास्ता भूल गई है।

Visited 160 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर