सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर की सड़कों पर जीवन यापन कर रहे बेघर जरूरतमंद लोगों को कोलकाता नगर निगम दुर्गा पूजा के अवसर पर नए कपड़े भेंट करता है। इसी के तहत इस वर्ष भी इनमें वस्त्र वितरण किये जायेेंगे। मालूम हो कि केएमसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में दुर्गा पूजा के अवसर पर 1 लाख बेघर लोगों के बीच नए कपड़े वितरित किरने का प्रस्ताव रखा है। निगम के बजट में मेयर फिरहाद हकीम ने समाज कल्याण एवं शहरी गरीबी उपशमन विभाग की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा था कि महानगर में सभी वर्ग के परिवार दुर्गा पूजा पर नए कपड़े खरीदते हैं पर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए त्योहारों के समय नए कपड़े खरीदना संभव नहीं। ऐसे में नगर निगम के बजट में इस तरह के परिवारों को नए कपड़े प्रदान करने के लिए धन राशि आवंटित की गयी है। मेयर परिषद सदस्य मिताली बनर्जी ने कहा कि उपहार के तौर पर दिए जाने वाले कपड़ों की गुणवत्ता की जांच की जाती है। केवल दुर्गा पूजा नहीं बल्कि ईद पर भी जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरित किए जाते हैं।
Durga Puja 2023 : दुर्गा पूजा पर बेघरों को सौगत देगा निगम
Visited 227 times, 1 visit(s) today