Durga Puja 2023 : पूजा से पहले ही स्कूलों में हो सकती है शिक्षकों की नियुक्ति | Sanmarg

Durga Puja 2023 : पूजा से पहले ही स्कूलों में हो सकती है शिक्षकों की नियुक्ति

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी बुधवार को उच्च प्राथमिक का पैनल प्रकाशित हो सकता है। सूची में 13,500 नाैकरी प्रार्थियों का नाम रहने की संभावना है। अदालत में अब एसएससी द्वारा काउंसिलिंग के लिये अनुमति मांगी जायेगी और अनुमति मिलने पर नौकरीप्रार्थियों को काउंसिलिंग के लिये बुलाया जायेगा। अदालत के निर्देश पर उच्च प्राथमिक की नियुक्ति प्रक्रिया में एसएससी आगे बढ़ रही है। नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2014 से शुरू हुई थी, लेकिन इतने दिनों तक कई जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा था। स्कूल सर्विस कमीशन के माध्यम से उच्च प्राथमिक के शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। उच्च प्राथमिक के पैनल में ही विभिन्न तथ्यों का उल्लेख किया जायेगा। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के नंबर, अकादमिक क्वालिफिकेशन में प्राप्त नंबर व टेट के नंबर का भी उल्लेख रहेगा। प्रत्येक नौकरीप्रार्थी के नाम व रोल नंबर के नीचे यह तथ्य प्रकाशित करना होगा। पहले कमीशन ने उच्च प्राथमिक का नियुक्ति पैनल भी प्रकाशित किया था, लेकिन हाई कोर्ट में नौकरीप्रार्थियों के एक वर्ग द्वारा दायर मामले में पैनल को अस्पष्ट कहा गया था। ऐसे में हाई कोर्ट ने नये तौर पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। कई चरणों में वर्ष 2021 से दूसरे चरण में नियुक्ति प्रक्रिया चालू हुई। हाई कोर्ट ने एसएससी को मामलाकारियों के आरोपों को रजिस्टर करने का निर्देश दिया था और नौकरीप्रार्थियों का इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया भी चालू हो गयी थी। इसके आधार पर अब उच्च प्राथमिक का पैनल प्रकाशित किया जा रहा है। इसके बाद हाई कोर्ट अगर नियुक्ति प्र​​क्रिया चालू करने का निर्देश देती है तोे पूजा से पहले ही स्कूल में नये शिक्षक-शिक्षिका नियुक्ति होने की उम्मीद कमीशन के अधिकारी जता रहे हैं।

Visited 150 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर