Plane Crash: मलेशिया में गाड़ी से टकराया विमान, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

मलेशिया में एक प्राइवेट जेट लैंडिंग के समय दो गाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

Malaysia Plane Crash: मलेशिया के सेलांगोर में गुरुवार (17 अगस्त) को एक विमान हादसा हो गया। दरअसल, प्राइवेट विमान लैंडिंग के समय दो गाड़ियों से टकरा गया। टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले लोगों में 8 यात्री औ 2 क्रू मेंबर शामिल हैं। वायरल वीडियो में क्षत-विक्षत जले शव भी देखें गए। हादसे के बाद विमान के कई टुकड़ें सड़क के आस-पास बिखर गए।

हादसे पर पुलिस का बयान

सेलांगोर पुलिस ने गुथरी हाईवे के पास और एल्मिना वैली आवासीय क्षेत्र में सेंट्रल पार्क के पास की घटना बताई है। पुलिस के अनुसार हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। इनमें 8 लोग और 2 चालक शामिल है। जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक क्रू मेंबर जले अवस्था में चिल्लाते हुए मदद मांग रहा था।

विमान हादसे की दूसरी तस्वीर

कब हुआ हादसा ?

इस मामले में सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक प्राइवेट जेट ने होलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और 2 बजकर 51 मिनट पर उन्हें क्रैश साइट से धुआं उठता दिखा।

 

 

Visited 106 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Bengal Governor Molestation Case : राजभवन छेड़छाड़ मामले में कोलकाता पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राजभवन में कथित छेड़छाड़ की घटना में कोलकाता पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने आईपीसी की धारा आगे पढ़ें »

ऊपर