मंगलाहाट पर कई लोग राजनीति कर रहे हैं, हम व्यवसायियों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं : मुख्यमंत्री
हावड़ा पहुंचे फिरहाद हकीम, अरूप राय व अन्य नेताओं के साथ किया मंगलाहाट का निरीक्षण
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलाहाट काे लेकर पहले से ही चिंतित हैं। उनके आश्वासन के बाद ही प्रशासन तत्पर नजर आया। इसके बाद यह तय किया गया कि आगामी सोमवार यानी 7 अगस्त को व्यवसाइयों के लिए मंगलाहाट को खोल दिया जायेगा। दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में एक बार फिर हावड़ा के मंगलाहाट को लेकर व्यापारियों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंगलाहाट की जमीन का अधिग्रहण कर वहां व्यवसायियों के लिए भवन बनायेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलहाट को लेकर कई लोग राजनीति कर रहे हैं। कुछ लोग मंगलाहाट के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। यह गलत है कि नवान्न जमीन ले रहा है। व्यापारियों को यहां आने को कहा गया। यह निजी स्वामित्व वाली भूमि है। उन्होंने कहा कि जमीन पर मामला चल रहा है। मुख्य सचिव ने व्यापारियों से भी बात की। सरकार प्रभावित व्यापारियों के व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपये के ऋण की व्यवस्था करेगी। इसके बाद सोमवार की शाम को राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम व अरूप राय ने मिलकर मंगलाहाट के जले हुए हिस्सों का दौरा किया। उनके साथ मंत्री मनोज तिवारी, विधायक नंदिता चौधरी, पूर्व एमएमआईसी श्यामल मित्रा, नगर निगम के चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती, पूर्व पार्षद शैलेश राय समेत अन्य लोग थे। इसके बाद फिरहाद हकीन ने व्यवसाइयों की व्यथा सुनी। उनकी बातों को सुनकर फिरहाद हकीम ने पहले कहा कि 15 दिन के बाद हाट खुलेगा लेकिन व्यवसायी रोष जताने लगे। तब अरूप राय से सलाह कर यह जानकारी दी कि आगामी सोमवार से व्यवसाइयों के लिए मंगलाहाट को खोल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यवसाइयों ने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द हाट को खोला जाये। इसलिए सारी व्यवस्था की जा रही है। मंगलाहाट को लेकर मुख्यमंत्री व प्रशासन की तत्परता को देखते हुए व्यापारी आश्वस्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री व मंत्री काे धन्यवाद दिया।
ममता के आश्वासन के बाद तत्पर प्रशासन, सोमवार से खुल जायेगा मंगलाहाट
Visited 129 times, 1 visit(s) today