चुनाव के 5 दिनों के बाद झाड़ियों से ​मिले स्टैंप | Sanmarg

चुनाव के 5 दिनों के बाद झाड़ियों से ​मिले स्टैंप

हावड़ा : शनिवार को मतदान संपन्न हो गया था, इसके बाद गुरुवार की रात को यानी मतदान के पांच दिन बाद झाड़ी से बैलेट बॉक्स में डालनेवाले कागजों के स्टैंप बरामद किये गये। घटना हावड़ा के सांकराइल के नलपुर में घटी। यह स्टैंप नलपुर ग्राम पंचायत के बेतियारी में एक झाड़ी में पाया गया था। इस क्षेत्र में फिर दोबारा चुनाव की मांग की जा रही है। पहले लोगों ने स्टैंप को देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दिन विपक्ष ने तृणमूल पर हमले की शिकायत की थी। सांकराइल में हुई इस घटना के बाद एक बार फिर भाजपा के सांकराइल-1 मंडल अध्यक्ष विकास नस्कर ने शिकायत की है कि पूरे ब्लॉक में तृणमूल ने छप्पा वोटिंग की है। उनका आरोप है कि खुलकर वोट लूटे गये हैं। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीण उस क्षेत्र में दोबारा मतदान कराने की मांग कर रहे हैं।

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर