बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले बर्दास्त नहीं किये जायेंगे: विक्रम मिसरी | Sanmarg

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले बर्दास्त नहीं किये जायेंगे: विक्रम मिसरी

ढाका/नयी दिल्ली: भारत बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच ढाका पहुंचे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों उनकी सुरक्षा और कल्याण का मुद्दा उठाया और भारत की तरफ से गहरी चिंता जतायी। उन्होंने वहां साफ शब्दों में कहा क‍ि ह‍िन्‍दुओं और अल्‍पसंख्‍यकों पर हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। उनकी सुरक्ष‍ा सुन‍िश्च‍ित की जानी चाहिए। एक दिन के अपने ढाका दौरे के बाद मिसरी ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव और विदेशी मामलों के सलाहकार से उच्च स्तरीय वार्ता में कहा कि भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक और कूटनीतिक संपत्तियों पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार इन सब मामलों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देगी।

विक्रम मिसरी ढाका में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मिले और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद ताहीद हुसैन और विदेश सचिव मोहम्मद जश्मुद्दीन से बैठकें की। हिंदुओं का मामला उठाने के साथ-साथ उन्होंने आपसी लाभ के विभिन्न मुद्दों पर बात की। मिसरी ने बताया कि उन्होंने दोनों देशो के सकारात्मक रिश्तों पर जोर दिया और कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच हमेशा से लोगों के आपसी संबंध मधुर रहे हैं, जिसका लाभ दोनों देशों को मिलता रहा है। दोनों देशों के बीच लोगों के आपसी संबंधों का आधार रहा है। भारत बांग्लादेश के अच्छे संबंधों की झलक बांग्लादेश में चल रही विकास योजनाओं में देखने को मिलती है। भारत निरंतर बांग्लादेश को विकसित करने में मदद कर रहा है। व्यापार, वाणिज्य, ऊर्जा, जल से जुड़े मामलों में दोनों देशों के संबंध हैं। विकास, वाणिज्य और सांस्कृतिक सहयोग दोनों देशों के बीच निरंतर बना हुआ है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि दोनों देशों के बीच आपसी लाभ का ये रिश्ता खराब होना चाहिए। मिसरी ने कहा कि उन्होंने अंतरिम सरकार के साथ मिल कर काम करने की भारत की इच्छा से अवगत कराया। मिसरी ने कहा कि सोमवार को ढाका में हुई बैठक में दोतरफा संबंधों की समीक्षा की गयी। बैठक में बहुत खुल कर साफ शब्दों में सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान हुआ।
दिल्ली ब्यूरो

Visited 58 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर