रेलवे में इतने लाख पद हैं खाली | Sanmarg

रेलवे में इतने लाख पद हैं खाली

  • सिर्फ सुरक्षा श्रेणी में 1.7 लाख से अधिक पद हैं खाली
  • आरटीआई से हुआ खुलासा

नयी दिल्ली : रेलवे में जून 2023 तक लगभग 2.74 लाख पद खाली हैं, जिनमें से 1.7 लाख से अधिक सुरक्षा श्रेणी में हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत पूछे गए एक सवाल पर यह जानकारी मिली। मध्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में रेलवे ने कहा है कि लेवल-1 सहित ग्रुप सी में 2,74,580 पद खाली हैं।

इसमें सुरक्षा श्रेणी में कुल 1,77,924 रिक्तियां शामिल हैं। गौड़ के प्रश्न पर मंत्रालय ने जवाब में कहा, ‘इस साल एक जून तक, भारतीय रेलवे के ग्रुप-सी (लेवल-1 सहित) में रिक्त अराजपत्रित पदों की कुल संख्या 2,74,580 है।’

आरटीआई जवाब में कहा गया है, ‘एक जून तक भारतीय रेलवे में ग्रुप-सी (लेवल-1 सहित) की सुरक्षा श्रेणी में स्वीकृत, मौजूदा और रिक्त पदों की कुल संख्या क्रमश: 982037, 804113 और 177924 है।’ दिसंबर 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद को बताया था कि रेलवे में 3.12 लाख अराजपत्रित पद खाली हैं।

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर