सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार कालीघाट के काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र की पत्नी बानी देवी भद्र का निधन हो गया। सोमवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी। स्थानीय अस्पताल ले जाने पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे चिकित्सकों ने हार्ट अटैक होने से उनकी निधन की पुष्टि की। सुजय कृष्ण की गिरफ्तारी के बाद से उनकी पत्नी उनसे नहीं मिली थीं। जानकारी के अनुसार वह कुछ महीनों से बीमार चल रही थी। सुजय कृष्ण भद्र की गिरफ्तारी के बाद से उनकी देखरेख की जिम्मेदारी उनकी बेटी संभाल रही थी। इधर, जेल सूत्रों के अनुसार प्रेसिडेंसी जेल में रह रहे सुजय कृष्ण भद्र अपनी पत्नी की मौत की खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे। वहां तैनात वार्डन एवं सुरक्षाकर्मियों से उन्हें कहते सुना कि आज मैं बिल्कुल अकेला हो गया। काफी कोशिश करने के बाद उन्हें समझाकर शांत किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि एसएससी नियुक्ति घोटाले की जांच में ईडी ने गत 30 मई को कालीघाटेर काकू को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तब से वह प्रेसिडेंसी जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर रह रहे हैं।
सुजय कृष्ण भद्र की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत
Visited 281 times, 1 visit(s) today