रेल हादसे के घायलों से मिलने पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी | Sanmarg

रेल हादसे के घायलों से मिलने पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी

Fallback Image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कटक के अस्पताल में ओडिशा रेल हादसे के घायलों में मिलने पहुंची। इस भीषण रेल दुर्घटना में अब तक 278 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। घायलों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा, “अभी विवाद करने का समय नहीं है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच सामने आना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही हैं। वे नि:शुल्क इलाज करा रही हैं। मैंने 100 एम्बुलेंस और 40 अफसरों को यहां भेजा है। पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है। 31 अभी लापता हैं।”
ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को नौकरी का ऐलान
ममता बनर्जी ने कहा, “हादसे में जिनका हाथ पैर कटा है हम उनको नौकरी देंगे। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी नौकरी दी जाएगी। सीबीआई जांच पर कुछ नहीं कहना है। इतने लोग मारे गए हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। अभी परिवारों को मदद करने का वक्त है।” इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा और विशेष होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की थी।

Visited 224 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर