इन जिलों में होगी बारिश पर गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं | Sanmarg

इन जिलों में होगी बारिश पर गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इन दिनों लगातार जारी गर्मी से मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। अलीपुर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को महानगर के विभिन्न जिलों में गरज सहित बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। लेकिन मालूम हो कि बारिश हुई तो भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। राज्य के कुछ जिलों में अगले सप्ताह भी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम कार्यालय ने बताया कि रविवार को दक्षिण बंगाल के द. 24 परगना, मिदनापुर, झाड़ग्राम में बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि, कोलकाता में कब बारिश होगी इसकी खबर नहीं दी गयी है। दक्षिण बंगाल के अलावा उत्तर के 5 जिलों में भी बारिश का अनुमान जारी किया गया है। रविवार से मंगलवार तक दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में आंधी-तूफान आ सकता है। कोलकाता समेत राज्य पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। एक बार फिर लू की स्थिति बन गई है। कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। रविवार को भी मौसम नहीं बदला।

 

Visited 283 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर