KMC में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम में नौकरी द‌िलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। घटना न्यू मार्केट थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम देवकुमार दे (48) है। पुलिस ने शुक्रवार की रात उसे नेताजीनगर इलाके से गिरफ्तार किया है। शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 2 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार वर्ष 2021 के अगस्त महीने में एक व्यक्ति ने न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि अभियुक्त देवकुमार दे ने खुद को प्रभावशाली बताकर उसे निगम में नौकरी दिलाने की बात कही थी। आरोप है कि जालसाज ने उसके पास से 5 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद जालसाज ने उसे एक नियुक्ति पत्र दिया जो बाद में फर्जी निकला। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभ‌ियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्‍य साथियों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

वोट जिहाद क्या है ? कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी के बयान पर मचा बवाल

वाराणसी: कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम के खिलाफ हेट स्पीच मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल उनका एक वीडियो भी काफी वायरल आगे पढ़ें »

ऊपर