महानगर में ‘ऑरेंज अलर्ट’ : इस दिन बिजली चमकेगी, होगी जमकर… | Sanmarg

महानगर में ‘ऑरेंज अलर्ट’ : इस दिन बिजली चमकेगी, होगी जमकर…

– आज और कल गर्मी के थपेड़ों से परेशान रहेंगे महानगरवासी
कोलकाता : महानगर के लोग गर्मी के थपेड़ों से परेशान हैं। गर्मी ने अपने तेवर और तीखे कर लिये हैं। सुबह और शाम को तो लोगों को हल्की राहत है, लेकिन दोपहर में सूरज की तपिश लोगों को परेशान करने लगी है। राहगीर स्टोल, टोपी और दस्ताने पहनकर निकल रहे हैं। गर्म हवाएं भी लोगों को परेशान कर रही हैं। रविवार को अधिकतम पारा 37 डिग्री तो न्यूनतम पारा 29 डिग्री रहा। लोगों को जहां शीतल पेय की दुकानें या छांव दिखी, वहीं रुक गए। इसी बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है। कोलकाता में एक बार फिर आंधी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस हफ्ते बुधवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बड़े इलाकों में बारिश की संभावना है। इसलिसे मौसम विभाग की ओर से महानगर के साथ ही कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में आंधी आने की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में आंधी-तूफान आने की संभावना है। इस दिन 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। कोलकाता के साथ ही उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में आंधी आने की संभावना है।
कई जिलों में लू की चेतावनी जारी
हालांकि बुधवार को आने वाली आंधी के बावजूद मौसम विभाग ने उससे पहले कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को पांच दक्षिणी जिलों में हीटवेव की स्थिति विकसित होने की संभावना है। इस सूची में पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान और पश्चिम मेदिनीपुर शामिल हैं। कोलकाता समेत कई जिलों में दोपहर में तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, पूरे दक्षिण बंगाल में भी गर्मी की परेशानी बनी रहेगी।
न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक
कोलकाता में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार दोपहर शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आज भी महानगर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हवा में सापेक्ष आर्द्रता 46 से 88 प्रतिशत है।

Visited 186 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर