कोलकाता : चीनी वास्तु फेंगशुई में घर में धन-दौलत, सुख-समृद्धि, शांति के लिए कई तरीके बताएं गए है। अक्सर लोग घर में मनी प्लांट रखते हैं ताकि उनके घर में पैसों का आगमन होता है। आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो मनी प्लांट से भी अधिक कारगर माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार घर में ‘क्वाइन ट्री’ यानि सिक्कों से बना हुआ एक तरह का पेड़ रखने के बहुत फायदे हैं। कहते है कि क्वाइन ट्री धन, समृद्धि और सौभाग्य को आकर्षित करता है। यह पेड़ जिस जगह होता है वहां धन का प्रवाह होने लगता है। आइए जानते हैं क्वाइन ट्री रखने के और क्या फायदे हैं-
क्वाइन ट्री लगाने के ये हैं फायदे
– फेंगशुई में कहा जाता है कि क्वाइन ट्री आपको आर्थिक निर्णय लेने में मदद करता है, जहां यह ट्री होता है वहां लेन-देन के फैसले व्यक्ति सोच-समझकर करता है।
– क्वाइन ट्री को लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस पेड़ को हमेशा ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी अन्य चीज की छाया नहीं पड़ती हो।
– क्वाइन ट्री को ऐसे जगह भी रखा जा सकता है जहां पैसों की कमी हो। ये पेड़ सिक्कों के संग्रह को दर्शाता है। इसलिए इसे ऐसी जगह जहां पैसों की कमी हो पर रखने से बरकत होने लगती है।