Weekly Horoscope : देखें अपना साप्ताहिक राशिफल | Sanmarg

Weekly Horoscope : देखें अपना साप्ताहिक राशिफल

Fallback Image

दिनांक 21 से 27 मई 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य वृष में, शुक्र मिथुन में, मंगल कर्क में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु, बुध और हर्शल मेष में एवं चंद्रमा 21/05 को घं. 21/47 से मिथुन में, 14/05 को घं. 08/27 से कर्क में, 26/05 को घं.20/50 से ​सिंह में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 21/05 को सोपपक्ष द्वितीया, 22/05 को रम्भा तृतीया व्रत, 23/05 को वैनायिकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, अंगारकी चतुर्थी, 24/05 को श्रुति पंचमी (जैन), 25/05 को अरण्य षष्ठी व्रत, जमाई षष्ठी (बंगला), विन्धवासिनी पूजा।
मेष-स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ती रहेगी और जितना आवश्यक हो और वह स्वास्थ्य को स्वीकार हो, उतना ही करना उचित होगा। यदि कोई आर्थिक समस्या चल रही हो तो इसका कुछ न कुछ निपटारा संभव है। पारिवारिक मामले में सोच समझ कर ही निर्णय लेना भविष्य को सुरक्षित रखेगी। दिनांक 21 को सामान्य, 22 को प्रगति, 23 को लाभ, 24 को परेशानी, 25 को चिंता, 26 को सुधार, 27 को सुख। मेष लग्न के लिए सप्ताह सावधानीपूर्वक निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 22,23 और 27 मई एवं शुभांक 1, 4, 8।
वृष- आर्थिक समस्याएं सुधार की तरफ होने पर भी कुछ न कुछ परेशानी बढ़ाती रहेंगी। कर्मक्षेत्र में मिलाजुला अवसर कार्य रूप में परिणित हो सके, इसकी चेष्टा होती रहनी चाहिए। अनुमान के द्वारा लाभ उठाने के लोभ में पूंजी न डूबे इसका पूरा-पूरा ध्यान रखना उचित होगा। कोई पुरानी समस्या हो तो उस पर पूरा ध्यान रखें। दिनांक 21 को मनोरंजन, 22 को लाभ, 23 को सुविधा, 24 को प्रगति, 25 को सुख, 26 को सामान्य, 27 को चिंता। वृष लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक नियंत्रण बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 21 से 23 मई एवं शुभांक 3, 5, 7।
मिथुन- कानूनी या सरकारी पक्ष से अचानक ऐसी कोई बात हो सकती है जिससे आर्थिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। कर्मक्षेत्र में सही-सही कदम उठता हो तो अच्छा लाभ कमाया जा सकता है और भविष्य के लिए योजना भी बनायी जा सकती है फिर भी एक छोटी सी दुविधा बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। दिनांक 21 का सर्च, 22 को सामान्य, 23 को प्रगति, 24 को लाभ, 25 को सुख, 26 को उत्साह, 27 को मनोरंजन। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद होता रहेगा। शुभ दिन 23 से 25 मई एवं शुभांक 2, 4, 6।
कर्क- किसी पारिवारिक सदस्य या स्वयं का स्वास्थ्य ध्यान देने योग्य होगा जिसका प्रभाव कर्मक्षेत्र पर भी पड़ सकता है। निश्चित आमदनी में शायद ही कोई बाधा खड़ा हो, सिवा व्यर्थ के खर्चों के। जमीन- जायदाद संबंधी यदि कोई विवाद हो तो अभी शायद अनुकूल निर्णय मिलने में दिक्कत होगी। दिनांक 21 को विश्राम, 22 को खर्च, 23 को चिंता, 24 को सुधार, 25 को सुख, 26 को लाभ, 27 को उत्साह। कर्क लग्न के लिए सप्ताह खर्चीला हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 मई एवं शुभांक 3, 7, 9।
सिंह- अच्छा लाभ, अच्छी प्रगति और अच्छे भविष्य का अनुभव हो सकता है, किन्तु जमीन- जायदाद के मामले में इसके प्रतिकूल संभावनाएं बढ़ सकती है, इसलिए पारिवारिक या सहयोगियों के भीतर ऐसी कोई समस्या चल रही हो तो निर्णय में सतर्कता आवश्यक होगी। कभी- कभी दुविधा में उत्साह न छूटे इसका ध्यान रखें। दिनांक 21 को विश्राम, 22 को लाभ, 23 को उत्साह, 24 को परेशानी, 25 को खर्च, 26 को सुधार, 27 को प्रगति। सिंह लग्न के लिए सप्ताह व्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 22, 23 और 27 मई एवं शुभांक 3, 7, 9।
कन्या- घर- गृहस्थी की समस्या का समाधान सहज रूप से हो सकता है और यदि भूमि संबंधी काम हो रहा हो तो उससे लाभ संभव है। फिर भी कोई न कोई रुकावट होते रहने की संभावना है जिसका पहले से अनुमान नहीं दिया जा सकता। कभी-कभी अचानक लाभ का सुख भी प्राप्त हो सकता है। मानसिक शांति आवश्यक होगी। दिनांक 21 को खानपान, 22 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को लाभ, 25 को उत्साह, 26 को सामान्य, 27 को चिंता। कन्या लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 21 से 23 मई एवं शुभांक 2, 4, 8।
तुला- यद्यपि प्रत्येक क्षेत्र में भाग्य साथ देता रहेगा, फिर भी कर्मक्षेत्र पर विशेष ध्यान की आवश्यकता पड़ती रहेगी और प्रशासनिक असुविधा यदि हो तो उसे दूर करने का प्रयास करते रहना चाहिए। आर्थिक प्रगति से संतोष तो होगा, किन्तु संचय को अक्षुण्य बनाये रखना आवश्यक होगा। मन को शांत बनाये रखना होगा। दिनांक 21 को कष्ट,22 को सुधार, 23 को लाभ, 24 को प्रगति, 25 को सुख, 26 को सहयोग, 27 को खानपान। तुला लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 23 से 25 मई एवं शुभांक 1, 4, 6।
वृश्चिक- घर गृहस्थी को लेकर परिस्थिति सामान्य रहते हुए भी कुछ न कुछ तनाव बना रहेगा। निरर्थक खर्च से जहां तक हो सके बचने की चेष्टा होनी चाहिए। कोई रुका हुआ धन किसी न किसी अंश में प्राप्त होने की संभावना बनेगी। भविष्य सुरक्षित रह सके, इसकी चेष्टा हो तो रहनी चाहिए। दिनांक 21 को सामान्य, 22 को परेशानी, 23 को रुकावट, 24 को सुधार, 25 को लाभ, 26 को सुख, 27 को सहयोग। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 मई एवं शुभांक 2, 5, 8।
धनु- प्रतिकूल परिस्थिति यदि उत्पन्न हो तो किसी शुभचिंतक का परामर्श इसे दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकता है। पैतृक सम्पत्ति में यदि विवाद हो तो इसे सुलझा लेना आवश्यक होगा। यद्यपि कानूनी रूप से सहायता मिल सकती है। जीवनसाथी का परामर्श सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो सकता है। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रहेगा। दिनांक 21 को खानपान, 22 को लाभ, 23 को प्रगति,24 को परेशानी, 25 को चिंता, 26 को सुधार, 27 को सुख। धनु लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहने की आशा है। शुभ दिन 22,23 और 27 मई एवं शुभांक 3, 6, 8।
मकर- आर्थिक प्रगति के साथ-साथ परिवार की चिंता भी बने रहने की संभावना है, इसलिए सही निर्णय हो इसका प्रयास होते रहना चाहिए। व्यर्थ के वाद-विवाद से अच्छा होगा अभी हर स्थिति में अपने को तटस्थ बनाये रखना। कर्मक्षेत्र में हो रहे परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना उन्नति की ओर ले जा सकता है। दिनांक 21 को मनोरंजन, 22 को प्रगति, 23 को लाभ, 24 को सहयोग, 25 को सुख, 26 को सामान्य, 27 को चिंता। मकर लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 21 से 23 मई एवं शुभांक 4, 6, 9।
कुम्भ- कर्मक्षेत्र में कोई भी निर्णय भविष्य की ओर देखते हुए करना अनुकूलता बढ़ा सकता है। उत्साह बनाये रखना किसी भी समस्या के समाधान के लिए सहायक होगा। आर्थिक परिस्थिति भी प्राय: अनुकूल रहेगी और अपनी मिलनसारिता से सबका साथ मिलना संभव होगा। छोटे-छोटे कारणों से तनाव न हो इसकी चेष्टा करें। दिनांक 21 को चिंता, 22 को सामान्य, 23 को प्रगति, 24 को प्रगति, 25 को लाभ, 26 को प्रसन्नता, 27 को विश्राम। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 23 से 25 मई एवं शुभांक 1, 3, 7।
मीन- आर्थिक स्थिति में रुक-रुक कर सही अच्छा लाभ होने की संभावना बनती रहेगी, किन्तु स्वयं तभी संभव है जब खर्च की आवश्यकता पर पूरा ध्यान दिया जाय और उसकी सीमा तय हो। किसी संबंधित महिला को लेकर चिंता बढ़ सकती है और अकारण जल्दबाजी कोई न कोई हो रही प्रगति को रोक सकता है। दिनांक 21 को खानपान, 22 को ​चिंता, 23 को तनाव, 24 को समाधान, 25 को लाभ, 26 को प्रगति, 27 को सुख। मीन लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक सिद्ध हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 मई एवं शुभांक 4, 6, 8।

Visited 377 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर