कोलकाता : हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है। ऐसे में बुधवार का दिन गणपति भगवान का दिन माना जाता है। हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय माने जाने वाले गणपति की पूजा से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। बुधवार के दिन की जाने वाली पूजा के जिस उपाय को करते ही गणपति की कृपा बरसने लगती है।
गणपति पूजा के उपाय
1. किसी भी भगवान की पूजा तब तक संपन्न नहीं मानी जाती जब तक उन्हें प्रसाद नहीं चढ़ाया जाता। ऐसे में गणपति की पूजा करते वक्त उनका सबसे प्रिय माना जाने वाला मोदक जरूर चढाएं। यदि ये संभव न हो तो आप उन्हें गुड़ अथवा गुड़ से बनी गोली या फिर मालपुआ भी चढ़ा सकतें हैं।
4. गणपति पूजा के वक्त उनका मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए लाल सिंदूर, लाल फूल और दूर्वा जरूर चढाएं. माना जाता है कि ये चीजें गणपति जी को बहुत प्रिय हैं और इनके इस्तेमाल से आप की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और सभी कष्ट भी दूर होते हैं।
5. यदि आप बुधवार के दिन किसी कारणवश गणपति मंदिर न जा पाएं या फिर आपको भगवान श्री गणेश की कोई मूर्ति या तस्वीर न मिल पाए तो आप घर में ही सुपारी पर कलावा लपेट कर उन्हें गणपति मान कर पूजा अर्चना कर सकते हैं।
जानें गणपति पूजा का महत्व
हिंदू धर्म में गणपति जी को विघ्न-विनाशक कहा गया है जो सभी व्यक्ति के जीवन से जुड़े सभी कष्टों को हर लेते हैं। माना जाता है कि उनकी पूजा से जीवन के सभी दु:ख-दर्द दूर होते हैं और बल, बुद्धि विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यता है कि किसी भी कार्य से पहले सर्वशक्तिमान भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने पर उस कार्य में कोई बाधा नहीं आती है और वह पूरी तरह से संपन्न होता है।