Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

Fallback Image

दिनांक 9 से 15 अप्रैल 2023 तक
ग्रह संचरण- सूर्य, गुरु और नेपच्यून मीन में, बाद सूर्य 14/04 को घं.14/59 से मेष में, राहु, बुध और हर्शल मेष में, शुक्र वृष में, मंगल मिथुन में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में एवं चंद्रमा 09/04 को घं. 8/02 से वृश्चिक में, 11/04 को को घं. 12/58 से धनु में, 13/04 को घं. 16/22 से मकर में, 15/04 को घं. 18/44 से कुम्भ में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 09/04 को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 13/04 को श्री शीतलाष्टमी व्रत, कालाष्टमी, 14/04 को मेष शशि की सूर्य संक्रांति, अम्बेडकर जयंती, खरमास समाप्त, 15/01 को वैशाख (बंगाल)।
मेष- संभव है कि आपको अपना आर्थिक सिद्धांत बदलना भी पड़ सकता है, क्योंकि कामधंधे से जो भी लाभ होगा, वह काफी नहीं होगा, क्योंकि खर्च की मात्रा बढ़ी रहेगी, इसलिए जो कुछ भी साधन है उसका सही उपयोग आवश्यक होगा। बदलते मौसम में स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए दिनचर्या नियंत्रित रखना उचित होगा। दिनांक 9 को परेशानी, 10 को बाधा, 11 को सुधार, 12 को लाभ, 13 को प्रगति,14 को सुख, 15 को सहयोग। मेष लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 12 से 14 अप्रैल एवं शुभांक 5, 7, 9।
वृष- जमीन-जायदाद को लेकर यदि विवाद से दूर रहा जाय तो आर्थिक स्थिति में संतुलन बनाये रखने में सफलता मिल सकती है और कर्ज लेने का विचार भी नहीं करना पड़ सकता है। नियमित आय में हो रही वृद्धि को पर्याप्त मानते हुए खर्च की योजना बनानी चाहिए। मान-सम्मान की रक्षा कर सकते हैं, पर स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। दिनांक 9 को मनोरंजन, 10 को सुख, 11 को तनाव, 12 को चिंता, 13 को सामान्य, 14 को लाभ, 15 को प्रगति। वृष लग्न के लिए सप्ताह प्रसन्नतादायक हो सकता है। शुभ दिन 10, 14 और 15 अप्रैल एवं शुभांक 3, 7, 9।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में अनायास प्रगतिकारक अवसर आने पर यदि महत्वाकांक्षा से बचा जाय और सही प्रयास जारी रखा जाय तो आने वाला समय भी अनुकूल बनाया जा सकता है जिसकी भूमिका बननी प्रारंभ हो चुकी है। शीघ्रता से काम बनाने की प्रवृत्ति कभी-कभी बाधा उपस्थित कर सकती है, इसलिए प्रत्येक क्षण सावधानी आवश्यक होगी। दिनांक 9 को खानपान, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को प्रसन्नता, 13 को विचार, 14 को बाधा, 15 को हैरानी। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सावधानी बरतने का होगा। शुभ दिन 9 से 11 अप्रैल एवं शुभांक 2,4, 9।
कर्क- कर्मक्षेत्र में सावधानी पूर्वक निर्णय और आचरण सफलता दे सकता है और कोई सोची हुई योजना सफलता का आकार ले सकती है, किन्तु थोड़ी सी भी असावधानी से समस्या बढ़ भी सकती है। खानपान पर ध्यान रखना आवश्यक होगा और बदलते निर्णय को रोकना होगा जिससे नयी परेशानी का सामना न करना पड़े। दिनांक 9 को विश्राम, 10 को प्रगति, 11 को लाभ, 12 को सुख, 13 को व्यस्तता, 14 को सहयोग, 15 को सामान्य। कर्क लग्न के लिए सप्ताह सुखप्रद हो सकता है। शुभ दिन 10 से 12 अप्रैल एवं शुभांक 3, 6, 9।
सिंह- यदि मन में अच्छे विचार उठें तो उन्हें तत्काल ही प्रयोग में लाना कई तरह की बाधाओं से मुक्त कर सकता है। जहां तक हो सके वैधानिक समस्याओं से सावधान रहना आवश्यक होगा। छोटी-छोटी पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान नहीं देना, शांति बनाये रखने में सहायक होगा। नियमित लाभ होता रहेगा। दिनांक 9 को चिंता, 10 को तनाव, 11 को सुधार, 12 को सुख, 13 को लाभ, 14 को प्रगति, 15 को खानपान। सिंह लग्न के लिए सप्ताह प्रतिकूल लोगों से सावधान रहने का होगा। शुभ दिन 12 से 14 अप्रैल एवं शुभांक 4, 6, 8।
कन्या- कभी-कभी अनायास कोई समस्या आ सकती है जिसके चलते आर्थिक रूप से अव्यवस्था का सामना करना पड़ सकता है। पारस्परिक संबंधों में तनाव नहीं बढ़े, जिसकी चेष्टा करते रहना आने वाले दिनों के लिए सुखदायक हो सकता है। किसी विवाद में अनुकूल स्थि​ति बन सकती है, किन्तु निजी स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा। दिनांक 9 को मनोरंजन, 10 को प्रगति, 11 को परेशानी, 12 को चिंता, 13 को सामान्य, 14 को लाभ, 15 को सुख। कन्या लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है। शुभ दिन 10, 14 और 15 अप्रैल एवं शुभांक 1, 4, 8।
तुला- आर्थिक और सामाजिक परिवर्तनों को गंभीरता से लेना कई समस्याओं से रक्षा कर सकता है। वाद विवाद में यद्यपि अनुकूलता संभव है, किन्तु अपने ही लोगों का प्रतिरोध बेचैनी पैदा कर सकता है। यदि कोई जमीन जायदाद संबंधी वैधानिक के समस्या हो तो अल्प प्रयास से ही उसका समाधान हो सकता है। दिनांक 9 को मनोरंजन, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को सुख, 13 को व्यस्तता, 14 को हैरानी, 15 को बाधा। तुला लग्न के लिए सप्ताह सावधानी पूर्वक निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 9 से 11 अप्रैल एवं शुभांक 2, 5, 8।
वृश्चिक- पैतृक संपत्ति को लेकर आपसी संबंध कोर्ट कचहरी तरफ न जाय, इसकी चेष्टा होती रहनी चाहिए और किसी भी प्रतिकूल परामर्श पर ध्यान देना बड़ी से बड़ी समस्या से रक्षा कर सकता है। अनावश्यक खर्च से बचाय जाय तो लाभ को सुरक्षित रखने में सफलता मिल सकती है। उच्च रक्तचाप वाले सावधान रहें। दिनांक 9 को विश्राम, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को सुख, 13 को व्यस्तता, 14 को सहयोग, 15 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 10 से 12 अप्रैल एवं शुभांक 2, 4, 9।
धनु- सहयोगियों का अनुकूल व्यवहार शंका की दृष्टि से न देखा जाय तो कर्मक्षेत्र के लिए प्रगतिकारक हो सकता है। परस्पर संबंधों में गलत विचार यदि बने तो शांति के लिए उस पर आचरण न करना अच्छा होगा। उत्साह बनाये रखने से यदि कोई समस्या चल रही होगी तो उसका समाधान होगा और आर्थिक लाभ होता रहेगा। दिनांक 9 को चिंता, 10 को खर्च, 11 को समाधान, 12 को प्रगति, 13 को सुख, 14 को लाभ, 15 को मनोरंजन। धनु लग्न के लिए सप्ताह तनावमुक्त रहने का होगा। शुभ दिन 12 से 14 अप्रैल एवं शुभांक 1, 5, 9।
मकर- दूसरों की सहायता करने की प्रवृत्ति अपने आपको लाभ पहुंचाने की चेष्टा बन सकती है। जहां आवश्यक हो वहां सद्भाव बनाये रखना सुखदायी होगा। आर्थिक संचय आसानी से किया जा सकता है। स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूलता बढ़ेगी, किन्तु किसी पारिवारिक वयस्क के लिए चिंता हो सकती है। दिनांक 9 को विश्राम, 10 को प्रगति, 11 को परेशानी, 12 को खर्च, 13 को सामान्य, 14 को सुख, 15 को लाभ। मकर लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 10, 14 और 15 अप्रैल एवं शुभांक 2, 6, 8।
कुम्भ- यदि अच्छे विचार बने रहें और नियमों का पालन सही-सही हो तो आर्थिक वृद्धि संभव होगी और किसी वैधानिक विवाद में भी सफलता मिलेगी, जिसका प्रभाव कर्मक्षेत्र पर भी पड़ सकता है। स्वास्थ्य की अनुकूलता बने रहने से कर्मक्षेत्र में परिश्रम करना आसान होगा। किसी पारिवारिक महिला के लिए चिंता हो सकती है। दिनांक 9 को मनोरंजन, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को सुख, 13 को सहयोग, 14 को परेशानी, 15 को खर्च। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक सफलता का हो सकता है। शुभ दिन 9 से 11 अप्रैल एवं शुभांक 3,2, 9।
मीन- यदि मिलने वाले अवसर का सही-सही आंकलन हो सके और उसके अनुसार आचरण किया जा सके तो खर्च पर भी नियंत्रण किया जा सकता है और आर्थिक संचय को बढ़ाया जा सकता है। घर-गृहस्थी को लेकर नया तनाव उत्पन्न हो सकता है जिसका प्रभाव वैचारिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। जहां से हो सके, अच्छे विचारों का संग्रह उन्नतिदायक होगा। दिनांक 9 को खानपान, 10 को उत्साह, 11 को लाभ, 12 को प्रगति, 13 को सुविधा, 14 को सहयोग, 15 को सामान्य। मीन लग्न के लिए सप्ताह यश को बढ़ाने वाला होगा। शुभ दिन 10 से 12 अप्रैल एवं शुभांक 1, 6, 8।

Visited 155 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर