हर 24 घंटे में लापता और अपहृत लोगों की जानकारी भेजनी होगी लालबाजार

Fallback Image

लालबाजार ने कोलकाता पुलिस के सभी थानाओं को दिया निर्देश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तिलजला की घटना के बाद कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने एक और निर्देशिका जारी की है। अब से रोजाना लापता या अपहरण की शिकायत दर्ज होने पर उसकी जानकारी हर 24 घंटे पर लालबाजार को देनी होगी। लालबाजार की ओर से भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि रोजाना शाम 6 बजे महानगर के सभी पुलिस स्टेशन को उनके यहां पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए लापता या अपहरण की शिकायतों की जानकारी लालबाजार में ईमेल भेज कर देनी होगी। इसके लिए सभी पुलिस स्टेशन के एडिशनल ओसी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। लालबाजार से जारी निर्देश में कहा गया है कि रोजाना विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज होने वाले लापता और अपहरण की शिकायतों की जानकारी एकत्रित कर सभी पुलिस स्टेशन को रोजाना शाम 6 बजे लालबाजार में भेजना होगा। इसके अलावा सभी पुलिस स्टेशन को अपनी तालिका तैयार कर डीसी ऑफिस में भेजना होगी। डीसी ऑफिस से भी एक पूरी डिविजन की रिपोर्ट लालबाजार में भेजी जाएगी। पुलिस के अनुसार अगर किसी के लापता होने पर पुलिस उसे खोज लेती है इसकी जानकारी भी लालबाजार से शेयर करना होगा। वहीं दूसरी तरफ तिलजला की घटना की जांच के लिए शुक्रवार को एनसीपीसीआर की चेयरपर्सन के नेतृत्व में दो सदस्यी टीम कोलकाता आ रही है। शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर एनसीपीसीआर की चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो पहुंचेगी। एनसीपीसीआर के अलावा महिला आयोग ने भी सुओ मोटो रिपोर्ट तलब किया था। महिला आयोग की एक सदस्य ने मृत बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात की थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर