अभिषेक का नाम लेने के लिए केन्द्रीय एजेंसियां दे रही है दबाव : बैंकशॉल कोर्ट में कुंतल ने कहा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने दावा किया है कि उन पर केन्द्रीय एजेंसियां सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। करोड़ों रुपये के इस नियुक्ति घोटाले में उन्हें बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया था। वहां मौजूद संवाददाताओं को देखकर कुंतल ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने जो बातें कही है वह बिल्कुल सच है। अभिषेक बनर्जी ने शहीद मीनार की जनसभा के दौरान कहा था कि सारधा चिटफंड मामले में मदन मित्रा और कुणाल घोष पर भी गिरफ्तारी के बाद उनका नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया था। इसी संदर्भ में कुंतल ने कहा कि यह बात सच है। उन पर भी दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जब अभिषेक ने यह बात कही है तो हमारा सीना चौड़ा हो गया है। उनसे पूछा गया था कि क्या आप पर अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ? इस पर उन्होंने कहा, हां हां बिल्कुल बनाया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां चाहती है कि मैं तृणमूल के शीर्ष नेताओं का नाम लूं लेकिन हम तृणमूल से जुड़े हैं, मां माटी मानुष के आदर्श पार्टी के लोग हैं। हम किसी से डरते नहीं हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

इन छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया हिन्दी का गौरव…

कोलकाता : हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा है, बल्कि यह हमारे गौरव का प्रतीक है। मातृभाषा किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है। आगे पढ़ें »

ऊपर